Perhaps, this is the first Time in the IPL history, Light totally blanked out.Two Towers's light went off. So, there was stoppage in Play.The spectators were trying their best to keep themselves entertained by flickering their mobile flashlights, swinging it to and fro.
वानखेड़े स्टेडियम में अमूमन ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मैच के दौरान दो टावर की अचानक बत्ती गुल हो गयी. जिसकी वजह से ग्राउंड में अँधेरा छा गया. बल्लेबाज क्रीज से बाहर डग आउट में आ गये. अंपायर थर्ड अंपायर से बात करने लगे. ये आईपीएल इतिहास में शायद पहला मौका था जब ऐसा वाकया देखने को मिला. लाइट जाने की वजह से खेल तकरीबन दस मिनट तक रोका गया. वहीं, दर्शक खुद को एंटरटेन करने के लिए अपने मोबाइल की लाइट जला लिए. हालांकि, ये भी नजारा खूबसूरत और देखने लायक था.